जालंधर, ENS: ठगों द्वारा ठगी मारने के नए-नए तरीके अपनाएं जा रहे है। वहीं अब Wedding Card Invitation Link भेजकर लोगों से ठगी की जा रही है। इस मामले को लेकर जालंधर पुलिस ने लोगों को सुचेत रहने की अपील की है। वीडियो जारी करते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर आपको भी Wedding Card Invitation Link आता है तो उसे डाउनलोड ना करें नहीं तो आपके बैंक खाते से पैसे निकल सकते है।
उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप्प के जरिए Wedding Card Invitation Link को लेकर हिंदोस्तान की 4 स्टेट ने वार्निंग जारी की है। जिसमें कहा गया है कि अज्ञात नंबर से आपको व्हाट्सएप्प के जिरए Wedding Card Invitation Link APK आएंगा। जिसको लेकर आपको लग सकता है कि किसी ने आपको व्हाट्सएप्प के जरिए Invitation गलती से भेज दिया है। लेकिन लिंक को क्लिक करने के बाद आप गलती कर देंगे। यह एपीके फाइल आपके फोन में मालवेयर सोफ्टवेयर इंस्टॉल कर देती है।
जिससे आपके फोन का डाटा स्कैन के जरिए शेयर कर देगी। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के व्यक्ति के साथ हुआ है, लिंक पर क्लिक करते ही उसके खाते से 4.50 लाख रुपए निकल गए। ऐसे में पुलिस द्वारा कुछ हिदायतें दी गई है, जिसमें कहा गया है कि आप कभी भी गलती से अज्ञात नंबर से एपीके फाइल को डाउनलोड ना करें। वहीं हमेशा अपने फोन पर 2 फैक्ट अथॉरिटी एप्लिकेशन को ऑन करके रखें। अगर आपके साथ या आपके किसी जान पहचान वाले व्यक्ति के साथ फिर भी ठगी हो जाती है तो नेशनल साइबर क्राइम नंबर 1930 पर शिकायत रजिस्ट्र करवा सकते है।