जालंधर: बिजली विभाग बिजली चौरी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। ताज़ा मामला भोजोवाल से सामने आया है जहां के पावरकॉम इंफोर्समेंट विंग के स्क्वाड-3 ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी कर वर्कशॉप को बिजली चोरी करते हुए काबू कर लिया। विजली विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दे ते हुए बताया कि उक्त वर्कशॉप में बसों की बॉडी बनाने का काम किया जाता है। उन्होंन बताया कि इस वर्कशॉाप का करीब 1.47 लाख रुपए बकाया बिल न चुकाने के कारण कनैक्शन पहले ही काटा जा चुका था।
अधिकारियों ने बताया कि वर्कशॉप में बिजली चोरी के लिए ट्रांसफार्मर की एच.टी. सप्लाई के साथ तार जोड़कर 270 मीटर लंबी केबल डालकर सीधे बिजली चोरी करना शुरू कर दिया था। अधिकारियों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान टीम ने कनैकशन काटकर बिजली चोरी में इस्तेमाल की गई केबल और अन्य उपकरणों को जब्त कर लिया है। बिजली चोरी के लिए 9.61 लाख रुपये का जुर्माना और 1 लाख रुपये का कम्पाउंडिंग चार्ज लगाते हुए कुल 10.61 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और उपभोक्ता के खिलाफ एंटी-पॉवर थैफ्ट थाने में एफ.आई.आर. दर्ज करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।