जालंधरः महानगर में बदमाशों का अतंक बढ़ता ही जा रहा है। ताज़ा मामला अमन नगर से सामने आया है जहां घर के बाहर बैठी महिला के सिर में अज्ञात युवक द्वारा बेसबैट से हमला कर दिया ओर वहां से फरार हो गया।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीडित ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शाम के समय अपनी महिला मित्र के साथ घर के बाहर बैठी थी। इसी दौरान करीब चार युवक आए जिनमें से एक ने उसके सिर पर बेसबेट से हमला कर दिया। जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की मदद से एक को काबू कर लिया गया लेकिन उसे बचाने के लिए दूसरे युवक ने कमलेश रानी के टांग पर बेसबेट से हमला कर दिया और अपने साथी को छुड़ाकर ले गया। पीडित महिला ने कहा कि वह उन युवकों को जानती तक नहीं थी और ना ही उनकी किसी के साथ रंजिश है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।