जालंधर, ENS: थाना 5 के अंतर्गत निजातम नगर के समीप नारायण नगर में जमीनी विवाद को लेकर हंगामा होने के मामला सामने आया है। घटनास्थल पर पहुंचे इलाका निवासियों की तरफ आरोप लगाए जा रहे हैं कि वक्फ बोर्ड की तरफ से कई सालों से खाली पड़ी ज़मीन पर कब्जा किया जा रहा है। इस संबंध में राजीव ढींगरा ने बताया कि उनके पास इलाके में पिछले कई सालों से जमीन पड़ी हुई है। जिस पर वक्फ बोर्ड के लोग कब्जा कर रहे है।
वहीं दूसरी तरफ घटना स्थल पर पहुंचे कुलजीत सिंह ने बताया कि 1947 से जमीन उनके नाम पर चली आ रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 10 दिन पहले भी वक्फ बोर्ड के लोग जमीन पर कब्जा करने के लिए आए थे। उस दौरान वह कह रहे थे कि जमीन वक्फ बोर्ड के नाम पर निकली है और वह वहां पर मस्जिद और कम्यूनिटी हाल बनाया जाएंगा।
कुलजीत सिंह ने कहा कि उनके विरोध करने पर सभी उस समय चले गए थे, लेकिन वह सोमवार यानी आज दिन चढ़ते ही फिर वह आ गए। कुलजीत सिंह ने कहा कि आज जब दोबारा उन्हें वक्फ बोर्ड की ओर से लोगों के आने के बारे में पता चला तो वह मौके पर पहुंच गया। इस दौरान वहां पर काफी हंगामा होना शुरू हो गया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर थाना 5 की पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई।