जालंधर, ENS: अली मोहल्ले में घर में मस्जिद बनाने को लेकर विवाद होने की घटना सामने आई है। दरअसल, घर में मस्जिद बनाने को लेकर इलाका निवासियों में रोष पाया जा रहा है। जिसको लेकर अब मोहल्ला निवासी विरोध जताते हुए थाना 4 पहुंचे। मामले की जानकारी देते हुए इलाका निवासी चौहान ने बताया कि मोहल्ले में किसी के खंडर मकान में व्यक्ति द्वारा रातों-रात मस्जिद (मजार) बनाई जा रही थी। जिसको लेकर आज सुबह इलाका निवासियों द्वारा रोष पाया गया।
प्रधान चेतन हांडा ने बताया कि 20 से 25 सालों से खंडर मकान पड़ा हुआ था। इस दौरान व्यक्ति द्वारा मजदूरों की मदद से दो दिन से रात को मस्जिद तैयार की जा रही है। व्यक्ति ने बताया कि गुड्डू नामक व्यक्ति है और उस शहीद उधम सिंह नगर में दुकान है। इस मामले को लेकर आज इलाका निवासी थाने में मस्जिद को लेकर शिकायत देने आए है।
प्रधान ने कहा कि गुड्डू से जब मस्जिद ना बनाने को लेकर बात की गई तो वह पहले कहने लगा कि इस जगह को उसने खरीदा है। प्रधान ने कहा कि कभी वह कहने लगता है कि वक्फ बोर्ड की यह जगह है। उन्होंने कहा कि जब मकान की चाबियों के बारे में पूछा तो वह सही जवाब नहीं दे पाया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति ने नायायज कब्जा कर लिया था। जिसके बाद अब वह माफी मांगकर चला गया। प्रधान ने बताया कि वह जगह स्वीटी नामक व्यक्ति की है और उसकी मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि मृतक स्वीटी के भाई पटियाला में रहते है और उनका चंडीगढ़ कोर्ट में केस चल रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त सैलून मालिक गुड्डू के खिलाफ थाने में शिकायत दे दी गई है। प्रधान ने कहा कि उनके इलाके में हिंदू लोग रहते है। उन्होंने कहा कि ऐसे में वह इलाके में मस्जिद नहीं बनने देंगे। वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि अब गुड्डू मोहल्ले में लिखकर देकर गया है कि वह मोहल्ला निवासियों के साथ है और वह अब वहां पर मस्जिद नहीं बनाएंगा। वहीं इलाका निवासियों ने कहा कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाने में शिकायत दे दी गई है।