जालंधर: महानगर में नशे की सप्लाई करने वालो के खिलाफ सी.आई.ए स्टाफ ने एक्शन लेते हुए अफीम बेचने का नैटवर्क चला रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इन तीन आरोपियों के से एक-एक किलो अफीम बरामद की गई है। इन आरोपियों के खिलाफ थाना भार्गव कैंप में केस दर्ज करपूछताछ की जा रही है।
जानकारी अनुसार सी.आई.ए. स्टाफ ने गुप्त सूचना के आधार पर माडल हाऊस में नाकाबंदी के दोरान पैदल आ रहा युवक पुलिस को देख रास्ता बदलने लगा तो पुलिस ने उसे शक के आधार पर रोका ओर उसके हाथ में पकड़े लिफाफे की तलाशी ली तो पता चला की उसके लिफाफे में लेने पर उसमें से एक किलो अफीम बरामद हुई।
आरोपी की पहचान चाहत निवासी भार्गव कैंप के रूप में हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ के दोरान आरोपी ने भार्गव कैंप के ही पवन कुमार और रणबीर सिंह रिक्की निवासी जमशेर खेड़ा का नाम लिया जिनको पुलिस ने अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। पवन और रणबीर से भी एक-एक किलो अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों का तीनों की गिरफ्तारी दिखा उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।