जालंधरः हाईवे पर खुद को पुलिस कर्मी बताकर लोगों से लूट करने वाल गिरोह एक्टिव हो चुका है। इन लुटेरों के गैंग ने 2 दिनों में पुलिस कर्मी के रिश्तेदारों समेत लेबर का काम करने वाले प्रवासी तक को लूट लिया। पहले मामले में रवि कुमार निवासी बुलंदपुर ने बताया कि बीती रात वह अपने साथी के साथ बाइक पर कैंट से एक विवाह में काम करके घर लौट रहा था। ट्रांसपोर्ट चौक पहुंचे तो पेशाब करने के लिए बाइक रोक लिया।
इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार उनके पास आकर रुकी। जिसमें से कुछ युवक आए और खुद को पुलिस कर्मी बता कर रास्ते में बाइक खड़ा करने पर 10 हजार का चालान काटने को कहने लगे। रवि ने इतने पैसे न होने की बात कही, तो उक्त नकली पुलिस कर्मियों ने कार में महिला इंस्पैक्टर के बारे बताया और कहा कि वह बहुत सख्त ऑफिसर है। अगर डील नहीं की तो वह जेल में डाल देगी। विरोध किया तो युवकों ने रवि को जबरदस्ती कार में डाल लिया औऱ उशके साथी को धमका कर भगा दिया। इसके बाद उसे सुच्ची पिंड वाली साइड ले गए, जहां मोबाइल और ड्राइविंग लाइसैंस ले लिया।
मोबाइल में गूगल-पे का पासवर्ड मांगने पर भी रवि ने मना किया तो उससे मारपीट की।जिसके कारण उसे पासवर्ड देना पड़ा। आरोपी उसे वहीं फेंक कर फरार हो गए। इस गिरोह में एक महिला भी शामिल है। इसी लुटेरे गिरोह ने शादी समारोह से लौट रहे पुलिस कर्मी के रिश्तेदारों की गाड़ी को टक्कर मार कर रोक लिया और जबरदस्ती गाड़ी में डाल सब्जी मंडी मकसूदां के पास ले जाकर पैसे लूट कर फरार हो गए। दोनों शिकायतें थाना आठ की पुलिस को दी गई है।