जालंधरः महानगर में आए दिन चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहै हैं। ताज़ा मामला शहर के जीटीबी नगर से सामने आया है, जहां पर चोरों नें एनआरआई के घर को निशाना बनाते हुए घर का सामान चुराकर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक चोरों ने कनाडा में रहते एनआरआई सतपाल सिंह भट्टी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दे दी गई है।
दयोल नगर के रहने वाले अवतार सिंह मिन्हास ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका साला सतपाल सिंह भट्टी अपने परिवार के साथ कनाडा में रहता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को करियाना की दुकान वाले का फोन आया कि उनके घर का एसी नजर नहीं आ रहा है। जिसके बाद वह कोठी पहुंचे। कोठी पहुंचकर उन्होंने देखा कि चोर एसी को उखाड़ कर घर के अंदर आए और घर का सारा सामान चोरी कर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक दो एसी, 2 स्टेबलाइजर, 2 बैटरियां, 2 झ्वेटर, सभी पानी के नल और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए।