जालंधर, ENS: महागनगर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला आबादपुर लिंक कालोनी से सामने आया है। जहां घर को चोरों ने निशाना बनाया है। जहां चोर घर से नगदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि वह घर से आज सुबह मॉल में टी-शर्ट बदलवाने के लिए गया हुआ था। इस दौरान उसका भाई किसी के संस्कार पर गया था।
पीड़ित ने बताया कि घर से पत्नी भी किसी काम से गई थी, जिसके चलते घर को ताला लगा हुआ था। इसी का फायदा चोरों ने उठाया और घर से सोने के गहने व नगदी लेकर चोर फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने बताया चोरो ने ताले कटर से काटकर अलमारियों में पड़ा सामान बिखेरा और गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने पुलिस को दे दी है।
लोगों का कहना हैकि चोर इतना शातिर था कि मेन गेट से चोर घर में दाखिल हुआ और सभी कमरों की चोरों ने तालाशी ली। जिसके बाद चोर घर से नगदी व गहने लेकर फरार हो गए। लोगों का कहना है कि घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। परिवार का कहना है कि घटना को चोरों ने सुबह 10 बजे वारदात को अंजाम दिया है। दिन दहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देने से पुलिस की कार्रगुजारी पर लोगों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे है।
चोरी की घटना को लेकर इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनका इलाका सबसे व्यस्त इलाकों में आता है। ऐसे में दिन दहाड़े व्यस्त इलाके में चोरों द्वारा वारदात देने से उनमें रोष पाया जा रहा है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली गई है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे है। परिजनों के बयानों के आधार पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जल्द उन्हेें काबू कर लिया जाएगा।