जालंधर, ENS: महागनर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ना शुरू हो गया। दो दिन पहले भगवान वाल्मीकि चौक पर बने पुलिस नाके से 100 मीटर दूरी पर चश्मा खरीदने आए युवक की बाइक लेकर व्यक्ति फरार हो गया। वहीं इस घटना के अगले दिन देर रात घई टिंबर स्टोर के बाहर से बाइक लेकर चोर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित प्रंशात ने बताया कि वह घई टिंबर स्टोर के ऊपर बनी मंजिल पर नौकरी करता है।
इस दौरान रोजाना की तरह उसने घई टिंबर स्टोर के बाहर बाइक नंबर पीबी 08 डीआर 5476 खड़ी की थी। जिसके बाद देर रात घर जाने लगा तो घई टिंबर स्टोर के बाहर से बाइक गायब थी। पीड़ित ने आरोप लगाए कि जब वह मौके पर जांच करने पीसीआर की टीम पहुंची तो वह उसे चोरों के खिलाफ बनती कार्रवाई करने की बजाए कहने लगी कि उसकी बाइक मिले या ना मिले उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना 4 की पुलिस को दे दी।
थाना 4 की पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली है। लेकिन पीड़ित का कहना है कि पीसीआर की टीम अगर ऐसा रवैय्या अपनाएंगी तो वह चोरों को कहां पकड़ पाएंगी। बता दें कि बीते दिन ही पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने क्राइम की वारदातों और लोगों को आने वाली समस्याओं को लेकर थाना 5 में लोगों की शिकायते सुनी थी और उन्हें जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि पुलिस कमिश्नर लोगों को क्राइम की वारदातों को लेकर जागरूक कर रहे है, वहीं देर शाम पीसीआर की टीम का पीड़ित के साथ ऐसा व्यवहार करना कई सवाल खड़े कर रहा है।