जालंधर, ENS: महानगर में चोरी का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि अब बेखौफ चोर मंदिरों को निशाना बना रहे है। वहीं ताजा मामला प्रसिद्ध श्री देवी तालाब मंदिर की पार्किंग से सामने आया है। जहां चोर पार्किंग से देर रात बाइक लेकर फरार हो गए। किशनपुरा के रहने वाले नोनी को घटना का तब चला जब माथा टेकने के बाद पार्किंग में अपनी बाइक लेने के लिए गया तो देखा वहां पर पार्किंग में उसकी कहीं पर भी बाइक नहीं दिखाई दे रही थी।
जिसके बाद उसने घटना की सूचना सिक्योरिटी गार्ड को दी और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे दिखाने के लिए उसे कहा। लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उसे सीसीटीवी फुटेज सुबह आकर देखने के लिए कहा। बाइक चोरी की शिकायत पीड़ित ने थाना 8 की पुलिस को दे दी है। नोनी ने बताया कि वह परिवार के साथ मंदिर में माथा टेकने के लिए आया था। इस दौरान उसने बाइक मन्दिर के अंदर पार्किंग में लगाई थी। जब वापिस आया तो पार्किंग से बाइक गायब थी। जिसके बाद वह पर्ची काट रहे व्यक्ति के पास गया तो वह गलती छुपाने के लिए पर्ची काटने लग पड़ा।
उसके बाद वह गेट पर तैनात सिक्योरिटी के पास गया तो उन्होंने उसे यह कर वापस भेज दिया कि कोई गलती से उसका बाइक लेकर चला गया होगा, थोड़ी देर तक मिल जाएगा। उसने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को दिखाने के लिए कहा को उसे सुबह आने के लिए कहा गया। पीड़ित ने कहा कि मंदिर के गेट पर पुलिस तैनात रहती है लेकिन फिर भी चोरों के मन में पुलिस का डर नहीं रहा। पीड़ित ने कहा कि घटना बाइक चोरी की शिकायत पुलिस को दे दी है।