8 महिलाओं सहित 10 गिरफ्तार
जालंधर, ENS: फिल्लौर के उच्ची घाटी इलाके में गैंगस्टर विजय मसीह नामी के छिपे होने की सूचना मिली थी। वहीं इस मामले को लेकर हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि बीते दिन फिल्लौर में 326 केस में व्यक्ति वांटेड था। इस मामले में जब पुलिस उसे काबू करने गई तो उक्त व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार इकट्ठे कर लिए और पुलिस की ड्यूटी में बाधा डाली। इस दौरान उन्होंने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। जिसमें 3 से 4 पुलिस कर्मी को माइनर चोटे आई है। लेकिन उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए आरोपी को नहीं छोड़ा।
जिसके बाद घटना की सूचना मिलने पर बैकअप पर पुलिस फोर्स भेजी गई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मामले को कंट्रोल में कर लिया। एसएसपी ने कहा कि इस घटना में उन्होंने 8 महिला और 2 पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने कहा कि अटेम्प्ट टू मर्डर की एफआईआर अलग से दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर पर अटेम्प्ट टू मर्डर सहित एनपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज है। एसएसपी ने कहा इसके अलावा आर्म्स एक्ट सहित 20 से 25 मामले दर्ज है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस दौरान आरोपी ने छत के सहारे से भागने की कोशिश भी की और भागने के दौरान गिरने से आरोपी के चोटे भी आई है।
एसएसपी ने कहा कि आरोपी के कुछ चोटे आई है, जिसके चलते उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एसएसपी ने कहा कि आरोपी के कब्जे से शार्प वैपन भी बरामद किए गए है। उन्होंने कहा फिल्लौर पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने कहा कि मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं आरोपी के जेल से बाहर आने के बाद की गई कार्रवाई की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी गोराया और फिल्लौर की टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की है।
सएसपी ने कहा कि आरोपी द्वारा ड्रग्स के जरिए बनाई गई संपति फ्रीज ही नहीं जब्त भी की जाएगी। बता दें कि बीते दिन गैंगस्टर को अरेस्ट करने गई पुलिस टीम पर कुछ लोगों द्वारा हमला कर दिया गया था। इस घटना में कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे, लेकिन पुलिस द्वारा गैंगस्टर को काबू कर लिया गया। आरोपी पिछले काफी समय से पंजाब के अलग-अलग इलाकों में नशा तस्करों के साथ साथ हथियारों की सप्लाई कर रहा था और वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था।