जालंधर, ENS: टांडा फाटक पर देर रात आलू की बोरीयों से ओवरलोड ट्राली की रस्सी टूट गई। इस दौरान पीछे आ रही कार पर आलू की बोरियां गिर गई। हादसे के दौरान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक ने कार बीच सड़क में खड़ी कर दी। जिसके बाद दोनों पक्षों में हंगामा हो गया। वहीं आलू की बोरियां बीच सड़क में पड़े होने के कारण राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना 8 की पुलिस जांच में जुट गई। मामले की जानकारी देते हुए कार चालक राजेश कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ श्री देवी तालाब मंदिर के तरफ से टांडा फाटक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान फाटक पर आलूओं की बोरीयों से ओवरलोड ट्राली की रस्सी टूट गई और खड्डे में गुजरने के बाद आलूओं की बोरियां उसकी कार पर गिर गई।
गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं आलूओं की बोरी गिरने के बाद उसकी गाड़ी का बम्पर और बोनट टूट गया और गाड़ी बीच सड़क में रुक गई, जिस कारण राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं थाना 8 की पीसीआर टीम के एएसआई जतिंदर कुमार कि ओवरलोड ट्राली के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस ने कहाकि कार चालक के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।