जालंधर, ENS: महानगर में ट्रैफिक की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए एक बार फिर से पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा एक्टिव हुए है। हालांकि इससे पहले स्वप्न शर्मा ने सिविल अस्पताल के पास ऑटो चालकों द्वारा खड़े होने पर बैन कर दिया था। वहीं भगवान वाल्मीकि चौक के पास नो जोन एरिया घोषित किया गया था। इस दौरान अवैध कब्जाधारियों को भी हटाया गया था।
जिसके बाद कुछ समय तक लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिली थी। जिसके बाद दोबारा से ऑटो चालकों की मनमान शुरू हो गई। लेकिन अब फिर से स्वप्न शर्मा ट्रैफिक समस्या को लेकर एक्टिव हो गए और नए आदेश दुकानदारों के लिए जारी किए है। सीपी का कहना है कि उनके ध्यान में आया है कि फिर से ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है।
क्योंकि दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर सामान रखा जा रहा है, यहां तक कि बोर्ड लगाकर रास्ता भी बंद कर दिया है। इसके अलावा रेहड़ियां सड़कों पर आ गई है और तो और खोखे दोबारा से लग गए है। ऐसे में सीपी का कहना है कि चलती दुकानों के बाहर फुटपाथ पर सामान रखने, सड़कों पर रेहड़ियां, लगाने, साइन बोर्ड लगाने व गलत पार्किंग पाबंदी लगाई जाती है। अगर किसी दुकानदार ने उक्त आदेश नहीं हीं माने तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।