जालंधर : महानगर में एन.आर.आई. पत्नी को दहेज की मांग करने व मानसिक व शारीरिक तौर पर परेशान करने के आरोप में पति, ससुर व सास के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में पीडिता की मां ने बताया कि उसकी बेटी चंद्रकांता कनाडा में पी. आर. है और उसकी शादी जनवरी 2022 में हुई थी। शादी के बाद वह फरवरी 2022 को भारत से वापिस विदेश चली गई थी। शिकायतकर्ता व उसकी बेटी अनुसार मायके परिवार द्वारा दिए गहने उसके ससुराल परिवार ने अपने पास यह कह कर रख लिए थे कि कनाडा में उसे गहनों की कोई जरूरत नहीं है। पति व ससुराल परिवार द्वारा उससे सही ढंग से बात न करने पर मानसिक तौर पर परेशान होकर वह एमरजेंसी टिकट लेकर अक्तूबर 2022 को कनाडा से इंडिया वापिस आ गई लेकिन ससुरालवालों के द्वारा परेशान करने पर वह वापिस कनाडा चली गई और अगले ही साल उसके पति का भी कनाडा का वीजा लग गया।
जून 2023 को उसका पति उसे बिना बताए घर से चला गया। काफी बार उसे फोन किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। उक्त शिकायत की जांच डिप्टी कमिश्नर पुलिस, आप्रेशन एंड सिक्योरिटी जालंधर की तरफ से की गई। जांच के आधार पर पति अंकुश वर्मा, ससुर रवि भूषण, सास, सुमन वर्मा पर महिला पुलिस थाना में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।