जालंधर, ENS: महानगर आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं बीते दिन सोढल रोड़ सिल्वर प्लाजा में स्थित प्रीत नगर में एक्टिवा चोरी की घटना सामने आई थी। जिसके बाद आज फिर से चोर गाड़ी चुराने के लिए इलाके में आ गया। लेकिन इस बार लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोर को रंगे हाथों काबू कर लिया। जिसके बाद लोगों ने चोर को पेड़ से बांधकर जमकर उसकी छित्तर परेड की।
मामले की जानकारी देते हुए काबू किए व्यक्ति ने अतुल का नाम लेते हुए कहा कि वह मकसूदा के पास अतुल नामक फूलों का काम करता है, जिसे चोरी की एक्टिवा 500 रुपए में रखकर आया है। आज जब लोगों ने व्यक्ति से मारपीट की गई, तो उसने बताया कि वह बाबूलाभ सिंह नगर के रहने वाले उद्धित ने चोरी की घटना बीते दिन की कबूल की है। अभी भी चोर नशे की हालत में है। इलाका निवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
लोगों ने कहा कि बीते दिन घटना को अंजाम देने के बाद आज दोबारा वाहन चोरी करने के लिए आ गया। लेकिन उक्त व्यक्ति को लोगों ने काबू कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित एक्टिवा मालिक ने बताया कि उसने किश्तों में एक्टिवा खरीदी थी और चोर उसे आगे 500 रुपए में देकर आ गया। हैरानी की बात यह है कि इस घटना के दूसरे दिन फिर से उसी इलाके में घटना को अंजाम देने के लिए पहुंच गया, लेकिन इस बार लोगों ने चोर को मौके पर काबू कर लिया। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से एक्टिवा बरामद करने की गुहार लगाई है।