![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: बार एसोसिएशन ने कल नो वर्क डे का ऐलान किया है। दरअसल, बार एसोसिएशन के परषोतम सिंह कपूर की अध्यक्षता में कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बार एसोसिएशन की सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि जिला बार एसोसिएशन, जालंधर के सदस्य कल यानी 11.02.2025 (मंगलवार) को “श्री गुरु रविदास जयंती शोभा यात्रा” निकाली जा रही है। इस पवित्र अवसर के दौरान शहर की सड़कों ब्लाक रहेंगी, जिसके चलते उन्होंने कल “नो वर्क डे” मनाने का ऐलान किया है।