जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर आज अमृतसर में सीएम भगवंत मान ने आप पार्टी के उम्मीदवारों के हक में रोड शो किया। जिसके बाद अब वह जालंधर में रोड शो करेंगे। इस दौरान जालंधर में कैबिनेट मंत्री ईटीओ हरभजन सिंह और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर रवजोत सिंह पहुंचे, जहां उन्होेंने रोड शो के दौरान मीडिया से बातचीत की। कैबिनेट मंत्री ईटीओ हरभजन सिंह ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर कहा कि आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है।
ईटीओ हरभजन सिंह ने कहा कि आप सरकार से पहले ही कई बार अपील की जा चुकी है और कहा जा चुका है कि किसानों को मसले को जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए। केंद्र ने हालात बहुत खराब किए हुए है। आज भी केंद्र से किसानों के मसले हल करने की अपील करते है, दरअसल, पंजाब किसानों पर ही निर्भर है। पंजाब सबसे ज्यादा अनाज पैदा करता है, ऐसे में केंद्र सरकार से किसानों की मांगों को जल्द पूरा करके मसले को हल करने की अपील की जाती है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किसानों की लड़ाई केंद्र सरकार से है, जबकि पंजाब सरकार द्वारा कई बार किसानों के मुद्दे हल करने को लेकर मीटिंग की जा चुकी है, लेकिन मसले का हल केंद्र सरकार ने ही करना है।
वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने किसानों द्वारा आज रेल रोको आंदोलन को लेकर कहा कि आप सरकार पहले भी किसानों के साथ थी और आज भी उनके साथ है। वहीं आमरण अनशन पर बैठे जगजीत डल्लेवाल को लेकर भगवान से उनकी सेहत ठीक करने की अरदास करते हुए कहा कि अगर सेहत ठीक रहेंगी तो ऐसे कई आंदोलन किए जा सकते है और संघर्ष कर सकते है। वहीं एमएसपी मांगों सहित अन्य मांगों को कैबिनेट मंत्री ने जायज माना है।
वहीं सीएम मान के वायरल हो रही वीडियो पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सीएम मान लोगों से यह कह रहे है कि पहले से तगड़े होकर आप पार्टी का साथ दें, ताकि डिवेल्पमेंट के कामों को ओर तेज गति से किया जा सके। आप पार्टी सत्ता में आने से पहले भी किसानों के साथ खड़ी थी और अब सत्ता में आकर भी वह उनके साथ ही है। ऐसे में किसानों की बेहतरी के लिए अगर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़े तो किसानों की सहमति के साथ वह फैसले लेंगे।