जालंधर, ENS: पंजपीर चौक के पास बनी मार्किट में आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शिव शक्ति ट्रैवल की दुकान की तीसरी मंजिल पर बने घर में आग लगी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहींं आग लगने की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दे दी गई है। घटना की सूचना मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है।
वहीं पुलिस टीम द्वारा लोगों को हटाकर दमकल विभाग को रास्ता दिया गया। आग लगने के घर में सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि तंग बाजार में आग लगने से दमकल विभाग की टीम को मशक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं दुकान की महिला ने कहा कि सुबह आग लगने की बदबू आ रही थी। इस दौरान उन्हें लगा कि पीछे कहीं आग लगी है। लेकिन बाद में पता चला कि दुकान की ऊपरी मंजिल में आग लगी हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के कर्मी राहुल ने बताया कि ट्रांसफर्म के पास आग लगने की सूचना मिली थी। राहुल ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल विभाग की आग पर काबू पाने में 2 गाड़िया लगाई गई। राहुल ने कहा कि जब वह मौके पर आए तो देखा कि ऊपर भी शटर लगा हुआ था। शटर खोलने के दौरान वहां पर लक्कड़ का फर्नीचर और जराब के जोड़े पड़े हुए थे। दमकल विभाग के कर्मी ने कहाकि ज्यादा सामान ना होने के कारण बड़ा नुकसान होने से बचाव रहा।
वहीं मनियारी के दुकानदार वरूण ने बताया कि उसकी पंजपीर चौक पर दुकान है। इस दौरान गुड़ियां ने आज सुबह जब शटर उठाया तो दुकान की छत से धुआं निकल रहा था। इस दौरान उन्होंने गुड़ियां को छत पर जाकर पानी की बाल्टी डालने के लिए कहा। पीड़ित ने कहा कि बाद में पता चला कि आग थोड़ी ज्यादा है, जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। पीड़ित ने कहा फर्नीचर सहित कुछ सामान पड़ा हुआ था, जोकि जलकर राख हो गया। घटना में जानी नुकसान होने से बचाव रहा।