जालंधर, ENS: जीएसटी विभाग ने बुधवार को जालंधर के मुख्य बाजारों में बड़े कारोबारी संस्थानों पर दबिश दी गई। हालांकि इस मामले को लेकर जीएसटी की टीम का कहना है की उनके द्वारा दुकानों पर चैकिंग की गई है। दरअसल, फेस्टिवल सीजन में होने वाली बड़ी टैक्स चोरी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। पिछले दिनों टैक्सेशन विभाग के फाइनांस कमिश्नर आईएएस अधिकारी कृष्ण कुमार ने जीएसटी भवन में मीटिंग की थी।
उसके बाद से पंजाब भर में चेकिंग शुरू की गई है। चेकिंग को बिजनेस टू कस्टमर (बीटूसी) का नाम दिया गया है। जीएसटी के जालंधर डिवीजन की तरफ से मंगलवार को छुट्टी के दिन जालंधर-1, जालंधर-2, जालंधर-3 के असिस्टेंट कमिश्नरों की अगुआई में स्टेट टैक्स अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर उन्हें बाजारों में चेकिंग के निर्देश दिए गए। स्टेट टैक्स अधिकारी बाजार में बड़े व्यापारियों से लेकर बड़ा कारोबार करने वाली बेकरी, सैलून, ड्राई फ्रूट, गारमेंट कारोबारियों के पास सर्च करने पहुंचे।
बिल बुक की चेकिंग के साथ-साथ ग्राहकों से बातचीत की गई कि उन्हें बिल मिला या नहीं। कई कारोबारियों की बिल बुक जब्त की गई। जिक्रयोग है कि पिछले दिनों आईएएस अधिकारी कृष्ण कुमार ने जालंधर में पहली मीटिंग की थी। इस दौरान एक स्टेट टैक्स अधिकारी को मीटिंग में गैर हाजिर होने पर सस्पेंड भी किया गया था।