जालंधर, ENS: दीवाली की रात शहर में कई जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई है। हालांकि दमकल विभाग की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग की घटनाओं पर मौके पर पहुंच काबू पा लिया। जिससे चलते शहर में कहीं भी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। दरअसल, देर रात वेस्ट हल्के में स्पोर्ट्स फैक्ट्री में आग लगने की घटना के बाद कोट किशन चंद मोहल्ले में स्थित एक मकान गोदाम में आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली।
मोहल्ले की संकरी गलियां होने के बावजूद दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण पटाखों की चिंगारी बताया जा रहा है। आग लगने से गोदाम में पड़ा काफी सामान जल गया। जिससे परिवार को काफी नुकसान हुआ है।
आग लगने से गोदाम में पड़ा काफी सामान जल गया। वहीं, गोदाम से काफी सामान बाहर भी निकाला गया। संकरी गली में आग लगने के कारण आसपास के मोहल्लेवासी देर रात सड़कों पर निकल आए। रात करीब पौने एक बजे घटना की सूचना दमकल विभाग के अधिकारी को दी गई। जिसके बाद एक के बाद एक करीब 5 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।