कपूरथलाः ढिल्लों ब्रदर्स केस को लेकर एक बार फिर से चौकाने वाले खुलासे हो रहे है। हाल ही में ढिल्लों ब्रदर्स केस के मामले में मौजूदा गवाह (शिकायतकर्ता) मानवदीप उप्पल उर्फ मानव उप्पल ने कहा था कि जिस व्यक्ति का शव बरामद हुआ था वह जशन का नहीं था। उन्होंने मीडिया को बीते साल 2 सितंबर को सुल्तानपुर लोधी मंड क्षेत्र के बूंदों गांव (तलवंडी चौधरी) से मिले जशन के कथित शव की डीएनए रिपोर्ट मीडिया को दिखाई और बताया कि डीएनए मिसमैच है। जशन ढिल्लों का आज तक शव तक नहीं मिला है।
मानव ने कहा कि डीजीपी की सौंपी गई जांच रिपोर्ट में कमिश्नरेट पुलिस ने कहा कि थाने में कोई अपमान नहीं हुआ था।वहीं अब इस मामले को लेकर ढिल्लों ब्रदर्स के पिता जतिंदरपाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि मानव उपल अऐ कह रहा है कि अगर सस्पेंडेड एस.एच.ओ. नवदीप सिंह दोषी नहीं है तो फिर मेरे लड़कों का हत्यारा कौन है? अगर पुलिस ने मेरे लड़के जश्नबीर ढिल्लों को प्रताड़ित नहीं किया तो उसे आत्महत्या करने की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने कहा कि मौके पर केवल मानव उप्पल ही मौजूद थे।
मानव उप्पल को थाने में जश्नबीर ढिल्लों और मानवदीप ढिल्लों के साथ जो हुआ, उसकी जानकारी मानव उप्पल को उनके दोस्तों ने दी, जो 16 अगस्त को थाने में मौजूद थे। जतिंदरपाल सिंह ढिल्लों ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि मानव उप्पल अपने ब्यानों से पलटा नहीं बल्कि इसके लिए उस पर कथित दबाव बनाया गया है। कुछ दिन पहले मानव उप्पल उन पर राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। मुझे नहीं पता था कि बाद में वह खुद ही इससे इनकार कर देंगे।
बता दें कि मानव ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि एसएचओ नवदीप सिंह और दोनों भाइयों की लोकेशन में फर्क निकला। केवल थाने के विवाद के दौरान मानवजीत से मिले थे। 16 अगस्त, 2023 को मानवदीप उप्पल की भगवंत सिंह भंता (गवाह) से रात 8 बजे 15 सेकंड की बातचीत हुई थी तो इतने कम समय में इतनी लंबी बात कैसे बता सकता है। ऐसे में सवाल यह है कि शव जशन का नहीं था तो किसका था। उधर, कपूरथला के एसपी (इन्वेस्टिगेशन) सरबजीत राय ने कहा कि हाईकोर्ट ने 31 दिसंबर तक जांच पूरी करके रिपोर्ट फाइल करने के आदेश दिए हैं।