जालंधर, ENS: अर्बन एस्टेट के साथ लगती पॉश कालोनी वसंत विहार में देर रात बोलैरो गाड़ी में सवार 2 युवकों द्वारा गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए कालोनी के सिक्योरिटी गार्ड सुभाष ने कहा कि देर रात कालोनी में बलैरो गाड़ी में आए युवकों द्वारा कालोनी में जबरदस्ती घुसने को लेकर हंगामा किया गया।
सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि उसने युवकों को समझाया कि कालोनी एसोसिएशन के नियम मुताबिक कालोनी के गेट 8 बजे बंद कर दिए जाते हैं। सिक्योरिटी गार्ड का कहना हैकि जब उसने उन्हें रोका तो उक्त युवकों ने उसके साथ गाली गालौच करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी और पुलिस की धमकी देने लगे। सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि मामले की जानकारी उन्होंने कालोनी एसोसिएशन के प्रधान विक्की पुरी को दी।
जिसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट को लेकर थाना 7 में शिकायत दे दी है। कालोनीवासियों का कहना है कि कि कालोनी में लगे सीसीसीटी कैमरों से फुटेज में गाड़ी का नंबर साफ दिख रहा है और गाड़ी के डैशबोर्ड पर एक प्लेट पड़ी है, जिस पर पुलिस लिखा हुआ है। कालोनी के निवासियों ने इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा से उक्त चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।