![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
जालंधर, ENS: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए जालंधर के चार पंजाबी युवकों में से देहात के लांदड़ां से दविंदर वीरवार तड़के करीब 5:30 बजे संदिग्ध हालात में घर से मोटरसाइकिल उठाकर कहीं चला गया, जोकि रात करीब 9:30 बजे घर वापस लौट आया। पूरा दिन उसके पारिवारिक सदस्य परेशान रहे। वहीं, दूसरे युवक के घर का पता नहीं मिल रहा है। घर से गए युवक की पहचान दविंदर जीत उर्फ काला के रूप में हुई है। अपरा से 5 किलोमीटर की दूरी पर पड़ते गांव लांदड़ा का रहने वाला दविंदरजीत बुधवार रात 11 बजे घर पहुंचा था। अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद दविंदर जीत काफी परेशान था। बेटे के लापता होने पर सुबह उसकी माता बलवीर कौर ने रोते हुए बताया कि रात के समय बेटे के साथ बातें की और हालचाल पूछा। यहां तक कि उसे निराश न होने की भी बात कही।
लेकिन उसके चेहरे पर मायूसी दिख रही थी। उसने वहां क्या-क्या झेला, यह वो ही बता सकता है। मां बलबीर कौर ने कहा कि रात के समय जब बेटे से बात करनी चाही तो वह अपने कमरे में चला गया और सो गया। वीरवार तड़के अचानक मोटरसाइकिल लेकर कहीं चला गया। आसपास के गांव और दोस्तों से पता किया, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिक्रयोग है कि दविंदरजीत घर से फगवाड़ा में अपने ससुराल और बाद में गढ़शंकर में अपने दूसरे रिश्तेदार के पास चला गया था। उन्हें इस बात को लेकर खुशी भी थी कि उनका बेटा सही सलामत परिवार में आ गया है क्योंकि जब पता चला कि बॉर्डर क्रॉस करते हुए कई पंजाबी युवक दम तोड़ गए और वापस परिवार तक उनके लाशें भी नहीं पहुंचीं।
भगवान का शुक्र किया कि उनका बेटा ठीक है, लेकिन अब परेशानी में डाल गया है। डर है कि कही कुछ हो न जाए। वहीं, जानकारों ने बताया कि दविंदरजीत से बात हुई है और ठीक है। जल्द ही घर वापिस आ जाएगा। मां बलवीर कौर ने बताया कि वह दो महीने पहले घर से दुबई गया था। वहां से वह 22 जनवरी को अमेरिका पहुंचा था। जब इस बारे में बेटे से पूछा कि कैसे अमरीका पहुंचा और रास्ते में क्या दिक्कत परेशानी आई तो उसने कुछ भी नहीं बताया। मामले की शिकायत मिलने के बाद नायब तहसीलदार फिल्लौर सुनीता खिल्लन व सब इंस्पेक्टर मीत सिंह समेत पुलिस पार्टी परिवार के पास पहुंचे।
नायब तहसीलदार फिल्लौर सुनीता ने कहा दविंदरजीत की काफी तलाश की गई थी। आखिर देर शाम वो खुद ही घर लौट आया। फिलहाल पुलिस उससे सारे वाक्या की जानकारी ले रही है कि वो कहां और क्यों चला गया था। वहीं, दूसरी तरफ एक और युवक गांव लल्लियों का बताया जा रहा है। उसे भी अमेरिका सरकार ने डिपोर्ट कर दिया है। उसके बारे में पूरे गांव में छानबीन की गई। परंतु युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका। इसी तरह गांव का ही एक युवक सुखदीप भी अमेरिका से डिपोर्ट होकर घर आया है। गांव के सरपंच इकबाल सिंह व नंबरदार बलविंदर सिंह ने बताया कि शायद उक्त युवक गांव लोहियां का हो सकता है।