जालंधर, ENS: दीवाली के त्यौहार पर हर साल की तरह इस बार भी नगर निगम द्वारा पटाखा कारोबारियों को बर्ल्टन पार्क में अस्थाई रूप से पटाखा मार्कीट लगने की अनुमति मिली थी। इस दौरान पटाखा कारोबारियों का दीवाली के त्यौहार खत्म होने के बाद सामान तो समेट लिया, लेकिन बर्ल्टन पार्क में करोड़ों रुपए का पटाखा बेचने वाले दुकानदारों ने पटाखे की पैकिंग इत्यादि को खोलने के बाद खाली डिब्बे और प्लास्टिक कूड़े के रूप में बर्ल्टन पार्क में गिरा दिया, जो कि बर्ल्टन पार्क में कई दिन पड़ा रहा।
इसकी सूचना मिलने पर 2 दिन पहले ही नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने बर्ल्टन पार्क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देखा बर्ल्टन पार्क में दुकानदारों द्वारा पटाखे बेचने के बाद वहां पर भारी मात्रा में कूड़े के ढेर लगा दिए। बर्ल्टन पार्क में इतनी गंदगी देख कर नगर निगम कमिश्नर हैरान रह गए और उन्होंने सैनिटेशन विभाग के अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने बताया कि बर्ल्टन पार्क में यह कूड़ा कर्कट पटाखा मार्कीट वाले छोड़कर गए हैं।
ऐसे में निगम प्रशासन ने तहबाजारी ब्रांच के माध्यम से पटाखा विक्रेताओं को संदेश भिजवाया कि वह अपना कबाड और कूड़ा करकट समेट कर साफ सुथरी जगह निगम को हैंडओवर करें वरना पटाखा कारोबारियों को जुर्माना लगाया जाएगा। पता चला है कि नगर निगम की धमकी से डरकर पटाखा विक्रेताओं ने लेबर के कुछ आदमी लगाकर पूरे मार्कीट के क्षेत्र की सफाई करवाने का काम आज शुरू करवाया जा रहा है।