जालंधर, ENS: घने कोहरे के चलते सड़क हादसों में लगातार बढ़ रही है। वहीं ताजा मामला गोराया बस स्टैंड ओवरब्रिज से सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल बस और कैंटर में भीषण टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में एक के बाद एक करके 4 वाहन आपस में टकरा गए। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक चालक घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घायल की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि स्कूल बस बच्चों को लेने के लिए जा रही थी, इस दौरान कैंटर के साथ बस की टक्कर हो गई, जिसके बाद इस हादसे में 4 अन्य वाहन टकरा गए। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान बस में कोई बच्चा सवार नहीं था।
हादसे में घायल हरप्रीत सिंह को फिल्लौर सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बुरी तरह से कैंटर में फंसे चालक को बाहर निकाला। जांच अधिकारी ने बताया कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ है, ट्रक ने आगे चल रही स्कूल वैन को टक्कर मार दी, जिसके बाद पीछे से टिप्पर और टाटा कैंटर सहित अन्य वाहन टकरा गए। मौके से वाहनों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।