जालंधर, ENS: बस्ती शेख के अधीन आते घास मंडी चौक में देर रात सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां क़रीब 9 बजे ट्रक की चपेट में बच्चा आ गया। ट्रक के नीचे आने से 6वीं कक्षा के साइकिल सवार बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान विशाल निवासी घास मंडी के रूप में हुई है। विशाल बस्ती शेख निवासी नेहरू चिल्ड्रन सी.से. स्कूल में 6वीं कक्षा में पढ़ता था। बताया जा रहा हैकि बच्चा ताये की घर के पास दुकान से दवाई लेने के लिए गया था। इस दौरान यह हादसा हो गया।
Jalandhar News: ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत#JalandharNews #encounterindia #encounternerws pic.twitter.com/4zNhIFJBsr
— Encounter India (@Encounter_India) October 16, 2024
विशाल के पिता सुभाष बजाज की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी। मृतक की मां मधुबाला ‘बजाज स्वीट शॉप’ चलाकर घर का गुजारा करती हैं। थाना-5 के एसएचओ भूषण कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात उन्हें ट्रक की चपेट में बच्चे के आने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता लगा कि विशाल रात को कुछ सामान लेने साइकिल पर बाजार गया था। वहीं रास्ते में बाजार से एक ट्रक जनरेटर लेकर निकल रहा था। बाजार में काफी भीड़ थी। इस वजह से विशाल ट्रक के टायर के नीचे आ गया।
उसे गंभीर रूप से चोटें आई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर परिवार पहुंच गया। पारिवारिक सदस्य विशाल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। एसएचओ भूषण कुमार ने बताया कि बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। परिवार के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी।