जालंधर: आए दिन साइबर ठगों द्वारा आम जनता को बेवकूफ बनाकर ठगी की जा रही है। ताज़ा मामला जालंधर शहर के गुजराल नगर से सामने आया है जहां पर एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने क्रेिडट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर ओ.टी.पी. लेकर 49 हजार निकाल लिए हैं। इस ठगी का पता चलने के बाद पीडित ने इस संबंधी थाना चार की पुलिस को शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात नौसरबाजों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में ठगी के शिकार हरप्रीत सिंह निवासी गुजराल नगर ने बताया कि उसके पास बजाज फाइनेंस कंपनी का क्रेडिट कार्ड था। उस कार्ड को एक्टिव करने के लिए उसे एक कॉल आया और वह खुद को बजाज फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर ओ.टी.पी. मांगा जिसको देने पर क्रेडिट कार्ड से 49 हजार रुपए की शॉपिंग हो गई। हरप्रीत ने तुरंत उस कार्ड को ब्लॉक कराया और थाना चार की पुलिस को शिकायत थी।