जालंधर, ENS: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज पुलिस और कौशल बंबीहा गैंग के दो गुर्गों में मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों का पीछा किया था और इस दौरान कौशल बंबीहा गैंग के गुर्गों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस एक गुर्गा घायल हो गया। घटना के दौरान पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा मौजूद रहे।
🔺Jalandhar News: पुलिस और कौशल बंबीहा गैंग के गुर्गों में चली गोलियां, 2 काबू #Jalandhar #News #encounterindia #encounternews pic.twitter.com/EY4LfYrsLo
— Encounter India (@Encounter_India) November 7, 2024
पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मामले की जानकारी देते हुए पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए दोनों आरोपियों पर पंजाब के कई जिलों में कई जघन्य अपराधों और कई अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे और इनपर कई संघीन मामले दर्ज है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी पंजाब और हरियाणा में गिरोहों को रसद सहायता और हथियार भी मुहैया करा रहे थे। फिलहाल पुलिस अब आरोपियों को पड़कर पूछताछ कर रही है और जल्द ही पुलिस बड़े खुलासे करते हुए प्रेस वार्ता करेगी। आरोपी 4 आपराधिक मामलों में वांछित थे और दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, अपहरण और हत्या के प्रयास के तहत कई एफआईआर दर्ज हैं।