जालंधर, ENS: थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत आते राजनगर के साथ लगते इलाके में हैरानीजनक मामला सामने आया है, जहां शादी के 10 दिन बाद दुल्हन घर से सोने के गहने और नगदी लेकर भाग गई। मिली जानकारी के अनुसार वारदात के समय दुल्हन घर में अकेली थी और पति वारदात के बारे में घर आने पर चला। परिवार ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि दुल्हन गाड़ी में दो युवकों के साथ गाड़ी में बैठकर भागती हुई नजर आई।
जिसकी शिकायत परिवार ने थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दी और पुलिस ने जांच के दौरान दुल्हनों दबोच कर पूछताछ शुरू कर दी है लेकिन इस बात की पुष्टि किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं की। घटना कटरा मोहल्ले के रहने वाले काल्पनिक नाम राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 20 दिसंबर को कपूरथला में रहने वाली युवती के साथ हुई थी।
वह 31 दिसंबर की दोपहर करीब 3 शादी की फोटो की एलबम बनवाने के लिए फोटोग्राफर की दुकान पर गया था। वह वापस एक घंटे के बाद वापस घर लौटा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। उसने कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी। अलमारी में पड़ी 20 हजार नकदी 2000 यूरो सहित एक सोने की चेन, एक सोने का सेट और 2 डायमंड अंगूठियां नहीं थी।
उसने परिवार सहित घर के पत्नी के ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद उन्होंने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो वह बैग लेकर दो युवकों के साथ गाड़ी में बैठकर जाती हुई नजर आई, जिसकी शिकायत सीसीटीवी फुटेज निकाल उसने थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस को दी और पुलिस से उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।