जालन्धर (ens) : वेस्ट हल्के में सरेआम लाटरी स्टॉल लगे हुए है। इस मामले को लेकर कुछ माह पहले मुद्दा गरमाया था। हालांकि उस दौरान प्रशासन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। वेस्ट हलके के लोगों द्वारा कई बार विरोध भी किया जा चुका है। लेकिन हलके में एक बार फिर गली-गली में काला कारोबार शुरु कर दिया गया है। जिसके लिए दड़े सट्टे एवं अवैध लॉटरी का कारोबार चलाने वाले काले रंग के ठेकेदार के साथ डील की गई है। जिसके तहत सिर्फ वेस्ट हल्के में ही 125 दुकानें खोलने का करार किया गया है।
इस डील की शुरुआत भी कर दी गई है तथा वेस्ट हल्के की विभिन्न गलियां तथा बाजारों में दो दर्जन से अधिक दड़े सट्टे की दुकानें खोल दी गई है। मिली जनाकारी यह दुकानें बस्ती बावा खेल, बस्ती मिट्ठू, बस्ती पीर दाद, लैदर कांपलैक्स, 120 फुट्टी रोड, भैय्या मंडी के ईर्द खोली गई हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि इस डील के तहत प्रत्येक दुकान से हर महीने लाखों की उगाही कर बंदरबांट की जानी है।
एनकाऊंटर न्यूज के पास इस संबधी वेस्ट हल्के में खुली अवैध लॉटरी की दुकानों की तस्वीरें तथा लोकेशन पहुंची है, जहां सरेआम दड़े सट्टे का कारोबार चलाया जा रहा है। इनमें से कई इलाके रिहायशी कालोनियों में भी बताए जा रहे हैं, जहां रह रहे लोग इस काले कारोबार से काफी परेशान है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इलाकावासियों ने इस सबंधी आवाज भी उठाई मगर उन्हे सत्तापक्ष की ताकत का डर दिखा कर चुप करवा दिया गया।
बता दें कि निकाय चुनावों के तहत आने वाले सप्ताह में किसी वक्त आर्दश चुनाव संहिता लागू हो सकती है तथा दिसंबर अंत तक चुनाव होने की संभावना है। अगर वैस्ट हल्के में इसी तरह अवैध लॉटरी का कारोबार चलता रहा तो इसका असर वेस्ट हल्के से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को झेलना पड़ सकता है।
बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद डीजीपी पंजाब के आदेशों पर सूबे भर में चल रही सभी अवैध लॉटरी की दुकानें बंद करवा दी गई थी इस संबधी माननीय हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी मगर जालन्धर वेस्ट में खुली लॉटरी की दुकानें जालन्धर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े कर रही हैं क्या ये दुकानें “पुलिस मिली” “भगत” से खुली हैं या फिर इसके पीछे कोई वजह है। इस मामले में एक शिकायतकर्ता ने डीजीपी पंजाब को शिकायत भेज तुरंत कारवाई करने की मांग की है।