जालंधर, ENS: थाना 4 के अंतर्गत आने वाले न्यू सुराज गंज इलाके में एक ज्वैलर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एसबीएस ज्वैलर के मालिक मुकुल ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके कारीगर मनी वर्मा ने सोने के गहनों की पॉलिश करने के लिए दिए गए गहनों को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मनी वर्मा, उसके भाई सन्नी वर्मा, और पिता अश्वनी वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मुकुल ने बताया कि उनकी दुकान न्यू सुराज गंज में एसबीएस ज्वैलर के नाम से है, और वे कई सालों से मनी वर्मा से सोने के गहनों का काम करवा रहे थे। मनी ने अपनी विश्वसनीयता कायम कर ली थी। जिससे मुकुल उसे आसानी से सोना सौंप देते थे, और मनी गहने तैयार कर वापस कर देता था। दीवाली और धनतेरस के त्योहार से पहले, मुकुल ने उसे 710-600 ग्राम सोना दिया था, लेकिन तीन-चार दिन बाद भी मनी का कोई पता नहीं चला। जब मुकुल ने मनी को कॉल की तो उसका मोबाइल बंद आया।
उसके बाद मुकुल मनी के घर गए, तो वहां मनी के पिता और भाई ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से घर नहीं लौटा है। बाद में मुकुल को पता चला कि मनी ने उनके अलावा बाजार के तीन अन्य ज्वैलर्स का भी सोना लेकर फरार हो गया है। मुकुल का दावा है कि मनी के पिता और भाई को उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी है और उन्होंने गहनों को छुपा रखा है। पुलिस ने मुकुल की शिकायत के आधार पर मनी, उसके भाई और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।