सुनील जाखड़ के किसानों के बयान का किया पलटवार
जालंधर, ENS: आप पार्टी की आज सर्किट हाउस में मीटिंग रखी गई। इस दौरान जालंधर में पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा, उप प्रधान शैरी कलसी, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत सहित कई नेता पहुंचे। पहली बार आप पार्टी अमन अरोड़ा की अगुवाई में चुनाव लड़ने जा रही है। वहीं इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि कुछ दिन हुए पहले ही उन्होंने पंजाब प्रधान का पद संभाला है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से ही वह चंडीगढ़ सहित अन्य जगहों पर मीटिंग करके चुनावों की तैयारियों में जुट गए है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले नगर निगम चुनावों को लेकर चंडीगढ़ में मीटिंग की गई, उसके बाद बीते दिन अमृतसर में नगर निगम चुनावों को लेकर मीटिंग की गई है।
उन्होंने कहा कि कल सभी छोटे नगर पंचायत/परिषदों के साथ मीटिंग रखी गई है, यह मीटिंग पंजाब भर की रखी गई है। अमन अरोड़ा ने कहा कि चुनावों को लेकर आप पार्टी के नेताओं सहित वालंटियर में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा भी आप पार्टी को भारी समर्थन मिल रहा है। अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने विधानसभा उपचुनावों में लोगों ने भारी मतो से आप पार्टी के नेताओं को जीत दर्ज करवाकर एक बार फिर से आप पार्टी पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को पता है कि अगर राज्य की डिवेल्पमेंट करवानी तो आप पार्टी ही एक अच्छा विकल्प है, ऐसे में शहरों सहित हर वर्ग में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा ने कहा कि विधान सभा उपचुनावों की तरह नगर परिषद और नगर निगम चुनावों में आप पार्टी के नेता भारी लीड के साथ जीत हासिल करेंगे। वहीं सुनील जाखड़ द्वारा किसानों की एमएसएपी के पैसे को लेकर आप पार्टी पर निशाना साधा था। इस मामले को लेकर अमन अरोड़ा ने कहा कि वह बेतुका बयान दे रहे है। उन्होंने कहा कि अगर सुनील जाखड़ को लगता है कि किसानों की फसल पर कट लगने का मामला कहीं दिख रहा तो वह बताए जिसके बाद उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जाखड़ कांग्रेस को लेकर जो कह रहे उस पार्टी के बारे में उन्हें कुछ नहीं पता है, लेकिन सुनील जाखड़ पहले खुद ही कांग्रेस पार्टी में थे। अब वह 2 साल से भाजपा में आए है। ऐसे में वह समझते है कि पंजाब प्रधान होने के नाते उनकी कुछ जिम्मेदारियां है। अमन अरोड़ा ने कहा कि भाजपा प्रधान को पंजाब की किसानों व्यापारियों, महिलाओं और यूथ की आवाज केंद्र तक पहुंचानी चाहिए थी। लेकिन उन्होंने वह भी नहीं पहुंचाई। अमन अरोड़ा ने कहा कि सुनील जाखड़ बताएं कि किसान पिछले काफी दिनों से मंडियों में परेशान हो रहे थे उस दौरान उन्होंने केंद्र से किसानों को लेकर कोई बात नहीं की। अमन अरोड़ा ने कहा कि भाजपा को अभी तक यह नहीं पता कि प्रधान कौन है। उन्होंने कहा कि घर बैठकर वह बयानबाजियां ना करें। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ को पंजाब के हितों के लिए काम करना चाहिए।
वहीं मनजिंदर सिंह सिरसा को अकाल तख्त साहिब द्वारा निकाले गए नोटिस को लेकर अमन अरोड़ा ने कहा कि अगर अकाल तख्त साहिब ने नोटिस निकाला है तो मनजिंदर सिरसा को वहां जाना चाहिए। आप प्रधान ने कहा कि पिछले 10 सालों में जो पाप पंजाब में केंद्र भाजपा के राज में हुए है, उसके पार्टी के नेता जिम्मेदार है और अब नोटिस के जवाब को लेकर अकाल तख्त साहिब सिरसा को जाना चाहिए।