जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों को लेकर सियासत गरमा गई है। जहां भाजपा ने चुनावों की तैयारियां शुरू कर ली है, वहीं आप पार्टी भी इस चुनावों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इस मामले को लेकर जालंधर सर्किट हाउस पहुंचे आप पार्टी के उप प्रधान शैरी कलसी ने कहा कि जो नेता लोगों की सेवा करेंगे उनको आगे लाया जाएंगा और टिकट दी जाएगी। शैरी कलसी ने कहा कि इस बार पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा की अगुवाई मे चुनाव लड़े जाएंगे।
वहीं विश्व बैंक अधिकारियों से विकास को लेकर अपील की थी, इस मामले को लेकर शैरी कलसी ने कहा कि आप पार्टी विकास के नाम पर ही सता में आई है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए जो हथकडें अपनाने पड़े पार्टी करेंगी और राज्य का विकास करने से गुरेज नहीं करेंगी। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा बीते दिन प्रेस वार्ता के दौरान कहा गया था कि उनका डीएमसी में कोई मेडिकल चैकअप नहीं हुआ था।
इस मामले को लेकर शैरी कलसी ने कहा कि यह मामला डीएमसी के अधीन है तो ऐसे में डॉक्टर ही उचित जवाब दे सकते है। वहीं सुनील जाखड़ द्वारा आप पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधने के मामले में शैरी कलसी ने कहा कि पंजाब सरकार तो पहले से किसानों के साथ खड़ी है और उनके लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा मरतरई मां की तरह किसानों के साथ व्यवहार कर रही है।