शहीद परिवार के बच्चों को मिली Free कोचिंग
जालंधर, ENS: पंजाब सरकार के आदेशों पर आज पीएपी में ADGP MF Farooqui ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के बच्चों को पुलिस दायरें से संबंधित और सिविल सर्विस से संबंधित एग्जाम की तैयारी करवाई जाएगी। ADGP ने बताया कि पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार की ओर से राज मलोत्रा आईएस एकेडमी के साथ एक एमओयू साइन किया गया है। ऐसी पहल से पुलिस कर्मियों के बच्चों को कम खर्च में उच्च रैंक दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे पुलिस कर्मियों का मनोबल और उत्साह तो बढ़ेगा ही, बल्कि यह पुलिस विभाग के लिए भी गर्व की बात होगी।
उन्होंने कहा कि उक्त स्टडी ग्रुप की ओर से इंस्पेक्टर रैंक तक के परिवारिक मैंबरों को 1,40,000 रुपए के इस कोर्स में 50% माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर रैंक के परिवारिक मैंबरों को इस कोर्स के लिए 70,000 का भुगतान करना होगा। इसके साथ यह सुविधा दी गई है कि वह इस रकम का भुगतान 3 किश्तों में कर सकते है। इसी के साथ डीएसपी रैंक और उससे ऊपर के परिवार के सदस्यों को फीस में 40% की छूट दी जाएगी। ADGP ने बताया कि इसके अलावा पुलिस शहीदों के परिवारिक सदस्यों को बिल्कुल मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा चयनित नहीं होता है तो अगले वर्षों के लिए कोई शुल्क नहीं ली जाएगी। बच्चों को सभी प्रकार की स्टडी मटीरियल और टेस्ट सीरीज एसेस दिया जाएगा।
ADGP ने बताया कि उक्त स्टडी ग्रुप की ओर से अकादमिक योग्यता रखने वाले और आर्थिक तौर पर कमजोर बच्चों को “Joy of Guidance” NGO के सहयोग से मैरिट के आधार पर उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए 50% स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। ADGP ने बताया कि पुलिस परिवारों के अलावा अगर कोई प्राइवेट व्यक्ति अपने बच्चों को पीएपी कैंपस के अंदर इस कोचिंग के लिए भेजता है तो उसे भी 10 फीसदी की छूट दी जाएगी।