जालंधर, ENS: नगर निगम चुनावों के जारी नतीजों में आप पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। आप पार्टी को 38 सीटें मिली, लेकिन बहुमत के आंकड़े से 5 सीटें दूर रह गई। जिसके बाद देर रात आप पार्टी ने 2 पार्षदों को पार्टी में शामिल कर लिया। ऐसे में अब आप पार्टी बहुमत के आंकड़े से 3 सीटें दूर रह गई है।
दरअसल, वार्ड नंबर -81 से आज़ाद पार्षद सीमा रानी व वार्ड नंबर-65 से कांग्रेस की पार्षद परवीन वासन ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली है।