रिटर्निंग अफसरों को लेकर सीपी से शिकायत करेंगी कांग्रेस
जालंधर, ENS: नगर निगम चुनाव मेंं जारी नतीजों के बाद कांगेस से जीत हासिल करने के बाद भागी हुए पार्षदों को लेकर कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने चुनाव में नियुक्त किए गए रिटर्निग अफसर ने जमकर धांधली करवाने के भी आरोप लगाए है। प्रेस क्लब में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस के जिला प्रधान राजेंद्र बेरी, कांग्रेस के विधायक प्रगट सिंह, विधायक बावा हेनरी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों और पार्षदों को डराया धमकाया गया।
विधायक परगट सिंह ने कहा आम आदमी पार्टी ने जमकर गुंडागर्दी की, जमकर धांधली की है। आम आदमी पार्टी ने सप्लीमेंट्री वोटर लिस्ट में जमकर हेराफेरी की। सप्लीमेंट्री वोटर लिस्ट में ना तो वोटर की फोटो है ना वोटो का नंबर है ना ही उनका कोई एड्रेस है। जिससे यह साबित होता है कि आम आदमी पार्टी ने सप्लीमेंट्री लिस्ट में धांधली करके अपने उम्मीदवारों को जिताया है। कांग्रेस का आरोप है कि अगर धांधली ना होती तो आप पार्टी चुनावों में महज 5 सीटें हासिल कर पाती। नेताओं ने कहा कि वह रिटर्निंग अफसरों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर से शिकायत करेंगे।
वहीं राजेंद्र बेरी ने कहा कि वार्ड 20 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनमोहन राजू द्वारा सरेआम धक्केशाही की गई। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी दीनानाथ और उसके समर्थकों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया। वहीं चुनाव मतदान को लेकर कहा कि उस दिन बूथों में धांधली की गई। विधायक बावा हेनरी ने कहा कि वार्ड-80 से आप पार्टी के पार्षद अश्वनी अग्रवाल को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। बावा हैनरी का कहना है कि पार्षद अशवनी का नामांकन ही वैलिड नहीं है। क्योंकि अश्विनी अग्रवाल ने अपने नामांकन फार्म में यह नहीं बताया है कि वह किस वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं। अश्विनी अग्रवाल के प्रस्तावक का भी ना तो वोट नंबर है ना ही उसका बूथ नंबर नामांकन फार्म में भर गया है। जिससे अश्वनी अग्रवाल का नामांकन ही वैध नहीं है, इसे रिजेक्ट होना चाहिए। इसके खिलाफ कोर्ट में केस करने जा रहे हैं।