जालंधर,ens : सैलून मालिक से लूट मामले में पुलिस ने 11 दिन बाद एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित रमेश कुमार निवासी मोहल्ला मॉडल टाऊन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह नकोदर रोड पर किराए की दुकान पर सैलून (हेयर कटिंग) का काम करता है। पीड़ित रमेश ने पुलिस को बताया कि 11 दिसम्बर को शाम के समय करीब 10 हथियारबंद हमलावरों ने उसकी दुकान पर आकर तोड़फोड़ की और उसे गंभीर जख्मी कर दिया।
इस दौरान हमलावरों ने दुकान खाली करने को कहा था, लेकिन जब विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया। पीड़ित रमेश ने तीन हमलावरों सनी थिंद निवासी नूरमहल, बिल्ला नंगल निवासी अम्बियाँ शाहकोट और पवन निवासी नूरमहल को पहचान लिया था जबकि बाकी 5-6 अज्ञात व्यक्तियों की पहचान नहीं हो गई, जिनमें 2-3 व्यक्ति निहंगों के बाने में थे। पीड़ित ने कहा कि हमलावरों ने उनकी दुकान और मोटरसाइकिल को तोड़ने के बाद गल्ले से 12 हजार रुपए भी लूट लिए थे।
पीड़ित ने बताया कि यह घटना 11 दिसंबर की है। लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मारपीट की विडियो वायरल होने पर पुलिस ने 22 दिसंबर को मामला दर्ज किया। पीड़ित ने बताया कि 11 दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। पीड़ित रमेश ने पुलिस प्रशासन से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।