जालंधरः नौकरी के नाम पर भोले-भाले लोगों को ठगने के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहै। ताज़ा मामला जालंधर से सामने आया है जहां रिटायर्ड सैन्य कर्मी को पंजाब पुलिस की सड़क सुरक्षा फोर्स में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर जालसाज ने उससे 7 लाख रुपए ठग लिए। जब पीडित को ठगी के बारे में पता चाल तों उसने पुलिस को शिकायत दे दी । जांच के दौरान वीरवार को थाना-4 की पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गोंडा कोतवाली निवासी उदय राज के रूप में हुई है।
तरनतारन के खडूर साहिब निवासी पीड़ित चरणजीत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वे सेना से रिटायर्ड हैं और नौकरी ढूंढ रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक एड देखी, जिसमें पंजाब पुलिस की सड़क सुरक्षा फोर्स में नौकरी दिलवाने की बात कही गई थी। उक्त नंबर पर कॉल की तो जालसाज ने उन्हें नामदेव चौक के नजदीक एक निजी होटल में बुलाया ओर खुदको आईजी रैंक के अधिकारी का गनमैन और अपने साथी को उनका ड्राइवर बताया। नौकरी के बदले 10 लाख रुपए मांगे, लेकिन दूसरी मुलाकात में उसे सात लाख रुपए दे दिए।
इसके बाद जालसाज ने कहा कि ऊना चलो, वहां पर ऑफर लेटर मिलेगा। वहां बोला कि अभी प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है, अगले दिन में ही लेटर दे दूंगा। तभी बाकी के 3 लाख रुपए लेकर आना। लेकिन न तो कोई नौकरी लगवाकर दी और न ही पैसे वापस किए। इस मामले को लेकर पीड़ित ने 12 जून को पुलिस को शिकायत दी थी। वीरवार को पुलिस ने केस जालंधर दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी।