जालंधर, ENS: रामा मंडी चौक के पास 3 गाड़ियों की टक्कर होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार रामा मंडी पुल से होशियारपुर की तरफ आ रहा टिप्पर की ऑटो सहित अन्य 2 वाहनों के साथ टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पुल से नीचे उतारते हुए टिप्पर की पहले ऑटो रिक्शा से टक्कर हुई, जिसके बाद के साथ टकराया, उसके बाद ई रिक्शा और बाइक के साथ टक्कर हो गई।
गनीमत यह रही इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना को अंजाम देने के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया है। मामले की जानकारी देते हुए ई-रिक्शा चालक सुभाष ने बताया वह दो बच्चों को लेकर जा रहा था। टिप्पर से उसकी टक्कर के बाद उसकी ई-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दूसरी ओर जागीर सिंह ने बताया कि उसका ऑटो रिक्शा भी साइड से क्षतिग्रस्त हो गया। मोटरसाइकिल में टक्कर के बाद बलवीर सिंह ने बताया कि यह हादसा 7:50 पर हुआ। टिप्पर की साइड के कारण वह कुछ दूरी तक सड़क पर टिप्पर के साथ ही चले गए।
उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल का अगला टायर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मगर उन्हें भगवान की कृपा से कोई भी चोट नहीं आई। दो कोहा चौकी के एएसआई सोमनाथ असी ज्ञानचंद जेब्रा बीएसएस फोर्स की टीम और पीसीआर टीम मौके पर पहुंची।टिप्पर को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी वाहनों ऑटो रिक्शा चालकों का कहना है कि उनके वाहनों की भरपाई करवाई जाए। टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस टिप्पर के नंबर की जांच कर रही है। टिप्पर का नंबर भी कई जगह से पूरी तरह से लिखा नहीं गया। लोगों के साथ पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं था।