खुलासाः जेल से चल रहा था नेटवर्क
जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत देहात पुलिस ने हाईवे पर नाकेबंदी दौरान ट्रक से 102 किलो चूरा पोस्त बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने ट्रक नंबर (एचपी-12-डी-8481) के फर्श के नीचे एक विशेष रूप से डिजाइन किया डब्बा बनाया हुआ था। जिसका उपयोग पोस्त के परिवहन के लिए किया जा रहा था। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी इनवेस्टिगेशन और डीएसपी शाहकोट ओंकार सिंह बराड़ की अगुवाई में टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मोगा-जालंधर हाईवे पर टी-प्वाइंट पर विशेष नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका और उसमें छिपाकर रखी गई 102 किलो चूरा पोस्त बरामद की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र दर्शन सिंह निवासी कथूनंगल अमृतसर और वरिंदर सिंह उर्फ राजू पुत्र मलकीत सिंह कपूरथला के रूप में हुई है। एसएसपी ने कहा कि जबकि 2 अन्य आरोपियों की पहचान सोनू दौलेवाला, कोट इसे खां, मोगा और सैचन दे करण, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उक्त दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तालाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसएसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सिंडिकेट के अंतरराज्यीय संचालन का खुलासा हुआ है। जिसमें कपूरथला और गोइंदवाल जेल से काम करने वाले मुख्य आरोपी राजस्थान और मध्य प्रदेश से पंजाब में नशे का कारोबार करते थे। उन्होंने कहा, ”हम इन जेलों में बंद आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट लेने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएंगा। एसएसपी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच में पता चला है कि ये नेटवर्क राज्य के बाहर से कम कीमत पर चूरा पोस्त खरीदकर पंजाब के विभिन्न शहरों और गांवों में ऊंचे दामों पर बेचकर इस अवैध कारोबार से भारी मुनाफा कमा रहे थे। एसएसपी ने कहा कि शाहकोट पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है।