
जालंधर, ENS: श्री गुरु रविदास चौक से नकोदर चौक की ओर जाते रास्ते में दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां टिप्पर की चपेट में व्यक्ति आ गया। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल निवासी लाबंड़ा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहा था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दे दी। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरियाणा नंबर का टिप्पर है, जिसे कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।