
बरनालाः फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रही ओलम्पिक खेलों में बरनाला जिले का अक्षदीप सिंह भी आज यानी 1 अगस्त को देश के लिए दौड़ेंगा। अक्षदीप सिंह जिले के गांव काहनेके का पहला युवा हैं जो ओलंपिक खेलों में भाग ले रहा हैं। ओलम्पिक खेलों के लिए हुए चयन से उनके गांव और परिवार में भी खुशी का माहौल है। लक्षद्वीप के परिवार और गांव वालों द्वारा अक्षदीप के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए गांव के गुरुद्वारा साहिब में अऱदास की गई।
अक्षदीप के माता-पिता कोच ने बताया कि अक्षदीप 2014 से वॉकिंग रेस का अभ्यास कर रहे हैं। अब देश के लिए ओलम्पिक खेलों में भाग ले रहा है। रांची में आयोजित 10वीं इंडियन ओपन वॉकिंग रेस में अक्षदीप सिंह ने 20 किमी वॉकिंग रेस को 1 घंटे 19 मिनट 55 सेकेंड में पूरा कर न सिर्फ जीत हासिल की बल्कि नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया। जिसके बाद उसने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया। अक्षदीप पिछले 4 साल से बेंगलुरु स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में लगातार ओलंपिक की तैयारी कर रहे हैं। वहीं अक्षदीप ने कहा कि वह ओलंपिक में अपना दमख़म दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस बार वह देश के लिए मैडल जरूर लेकर आएगा।