
जालंधर, ENS: सुच्ची पिंड पर स्थित इंडियन ऑयल के पास आज सुबह 6 बजे आर्मी के ट्रक की दूसरे ट्रक के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे की लाइव वीडियो भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि आर्मी टक्कर आर्मी ट्रक रामामंडी की ओर से अमृतसर की ओर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रक चालक ओवरटेक करते हुए आगे जा रहे आर्मी के ट्रक को हिट कर गया। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में आर्मी का ट्रक डिवाडर पर लगी ग्रिल को तोड़ते हुए दूसरी सड़क पर पलट गया। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान दूसरी सड़क की ओर कोई वाहन नहीं आ रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस हादसे में आर्मी के 5 कर्मी घायल हुए है, जिन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही आर्मी के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी देते हुए आर्मी अफसर ने बताया कि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने कहा कि इस हादसे में दोनों ट्रकों की टक्कर में आर्मी के 5 कर्मी घायल हुए है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गए, जिसको काबू करने के लिए जांच जारी है। हालांकि पुलिस का कहना हैकि आर्मी के ट्रक में 7 जवान शामिल थे, जिनमें से 5 कर्मियों को ज्यादा चोटे आई है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक का टायर फटने से आर्मी के ट्रक से टक्कर हो गई। इस घटना के दौरान लंबा जाम लग गया है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में 5 आर्मी के कर्मी घायल हो गए है। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 6 बजे हुई है। वहीं हादसे में ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि घटना में ट्रक ड्राइवर का बचाव रहा। वहीं पुलिस द्वारा ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने का काम किया जा रहा है।