जालंधर, ENS: शहर के पॉश इलाके जवाहर नगर कोठी नंबर 40 में कुछ दिन पहले कारोबारी मानव खुराना के सिर में गोली लगने का मामला सामने आया था। जिसकी आज उपचार के दौरान मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ व्यक्ति उसे परेशान कर रहे थे। जिसके चलते मानव ने कुछ दिन पहले खुद को गोली मार ली थी। मानव खुराना रैनक बाजार स्थित चीप कॉर्नर के मालिक था।
इस मामले में थाना 6 की पुलिस ने मृतक की पत्नी श्वेता के बयानों पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा हैकि पुुलिस ने एफआईआर नंबर 166 पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और 61/2 के तहत मोबाइल विक्रेता रिक्की चड्ढा, गौरव विज, हैप्पी, साहिब, सरबजीत, राकेश और कन्हैया के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मामले की जानकारी देते हुए चौंकी इंचार्ज मेजर ने बताया कि शिकायत में श्वेता ने लिखा हैकि उसके पति का रिक्की चड्ढा, गौरव, साहिब, करण हैप्पी, सर्बजीत और राकेश के साथ पैसों का लेन-देन था। उसके पति द्वारा समय पर पैसे भी लौटा दिए गए थे, लेकिन उसके बावजूद वह उसे परेशान करते थे।
इनमें ये सभी कहां के रहने वाले और कहां कारोबार करते हैं, इसके बारे में अभी परिवार ने जानकारी नहीं दी है। उन्होंने इतना कहा है कि मानव ने इन सबके लाखों रुपए देने थे और ये पैसे के लिए धमकियां दे रहे थे। इन्हीं से तंग आकर मानव ने जान दे दी है।