अमृतसर : थाना मोहकमपुरा इलाके में कुछ शरारती अंसरों द्वारा एक महिला के साथ झगड़ा किया जा रहा था और उसके साथ मारपीट की जा रही थी। जिसे छुड़वाने के लिए गुरसिख नाम का युवक आया तो शरारती अंसरों ने उसकी पगड़ी उतार कर अपने साथ ले गए। पीड़ित गुरसिख ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह गांव कल्लरां का रहने वाला है।
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक महिला को कुछ युवक पीट रहे थे और जब मैं उन्हें छुड़ाने गया तो उन्होंने मुझे भी पीटना शुरू कर दिया और मेरी पगड़ी उतार कर अपने साथ ले गए। बाद में शाम को मेरी पगड़ी वापिस कर दी। गुरसिख ने कहा कि मेरी पगड़ी का अपमान किया गया है और मैं पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करता हूं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
मोकमपुरा थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कमलजीत कौर ने शिकायत दी कि लक्की और संजय ने मारपीट की। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों फरार है, जल्द ही काबू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पगड़ी के मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।