जालंधर, ENS: नागरा के पास गुरु रविदास गुरुद्वारा के पास बिजली की सप्लाई ठीक करते समय बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सन्नी निवासी शिव नगर के रूप में हुई है। मृतक कच्चा कर्मी था और शादीशुदा था। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुस्साएं परिजनों द्वारा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की जा रही है।
परिजनों का आरोप है कि कच्च मुलाजिमों को कोई सुविधा मुहैय्या नहीं करवाई जा रही, जिसके चलते आए दिन कच्चे मुलाजिमों के साथ हादसे हो रहे है। कुछ दिन पहले ही एक कर्मी की करंट लगने से मौत हुई थी। जिसके बाद अब दोबारा करंट लगने का हादसा हो गया है। परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाई है।