फाजिल्काः सरहदी इलाके की ढाणी रेशम सिंह के पास लकड़ियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राहगीरों ने मौके पर युवको को तुरंत फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया, लेकिन जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया l
वहीं युवक की मां सुमित्रा रानी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां ने बताया कि बेटे का फोन आया था कि वह घर आ रहा है गेट खोल कर रखना, लेकन मुझे क्या पता था कि बेटे की मौत की खबर सुनने को मिलेगी। युवक के चाचा सजवार सिंह, पूर्व सरपंच देस सिंह और शाम सिंह ने बताया कि मृतक सुनील सिंह फाजिल्का के बस स्टैंड के नजदीक मोबाइल की दुकान चलाता था।
वह बीती रात वह अपने दोस्त को गांव झंगड़ भैणी छोड़कर वापस महात्म नगर गांव अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में ढाणी रेशम सिंह के नजदीक लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे टक्कर मार दी l मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है l फिलहाल हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है l पुलिस मामले की जांच कर रही है।