
जालंधर, ENS: थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत आते मिट्ठू बस्ती में बुधवार देर रात श्रमिक ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान छोटू मिस्त्री के रूप में हुई है। आत्महत्या का पता सुबह साथ क्वार्टर में रहने लोगों को तब चला जब उसने दरवाजा नहीं खोला। इस दौरान वहां से निकल रहे पड़ोसी ने शव पंखे से लटकता हुआ देखा तो क्वार्टर मालिक को दी। जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को मौके पर बुलाया और उन्हें साथ लेकर दरवाजा खोला तो देखा शव पंखे से लटक रहा था।
थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने सूचना मिली थी कि मिठ्ठू बस्ती क्वार्टर में श्रमिकने फंदा लगाकर जान दे दी है, जिसके बाद वे अपनी टीम सहित पहुंचे तो क्वार्टर की कमरे का दरवाजा लगा हुआ था। उन्होंने दरवाजा खोला तो छोटू मिस्त्री का शव पंखे से लटक रहा था। जिसके बाद उन्होंने शव को नीचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया।
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला मृतक पिछले दो दिन से काम पर नहीं गया था और वह लेवर का काम करता था। पुलिस ने पास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि वह पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था लेकिन उसने अपनी परेशानी किसी को नहीं बताई और पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक पिछले छह सालों से मिठ्ठू बस्ती में रह रहा था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवाया।