Highlights:
- लवली ग्रुप के कर्मचारियों पर रॉड से हमला किया गया।
- रिची ट्रैवेल्स के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज।
- पुलिस ने रिची और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
- बाउंसरों के जरिए हिंसा को अंजाम दिया गया।
इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने मशहूर ट्रैवल एजेंट रिची ट्रैवेल एजेंट के मालिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। बताया जा रहा हैकि रिची ट्रैवल एजेंट को पुलिस ने देर रात हिरासत में भी ले लिया। आरोप है कि रिची ट्रैवेल एजेंट ने एक शोरूम में साथियों के साथ घुसकर कंपनी के मैनेजर को अपहरण करके उसे अपनी गाड़ी में डालकर खूब पीटा। गुंडागर्दी की हदें पार करने वालें रिची ट्रैवेल के मालिकों ने पहले लवली प्लाईवुड में घुसकर युवक को बंधक बनाकर अपनी कार में साथ ले गए जहां उसके साथ खूब मारपीट की।
वहीं उन्होंने मारपीट के बाद सरेआम जमकर गुंडागर्दी नंगा नाच किया। जालंधर शहर में सरेआम लवली प्लाईवुड में घुसकर उनके स्टाफ कर्मी को बंधक बनाकर अपनी कार में जाना हैरान करने वाला मामला है। रिची ट्रैवेल के मालिकों की ऐसी गुंडागर्दी देख हर कोई हैरान है। वहीं देर रात थाना 6 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है हालाँकि गुंडागर्दी करने वालो के पक्ष में प्रदर्शन भी हुआ पर पुलिस ने किसी की ना सुनी। देर रात पुलिस ने रिची ट्रैवेल के मालिक रिची को गिरफ्तार कर लिया है।
जिसके साथ चार अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है। रिची ट्रैवेल ने अपने साथ बाउंसर के रूप में गुंडे पाल रखे थे जिन्हें लवली प्लाईवुड में साथ ले गया वहीं उसने अपने पिता के भी अंक सिक्योरिटी में तैनात को साथ लेकर गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर दी। बाउंसरों के दम पर शहर में गुंडागर्दी करने वाले ट्रैवेल एजेंट रिची को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है हालाँकि आज उसे बचाने के लिए कई संगठन इकट्ठा होकर मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस पर दबाव बनाने की तैयारी में है।
वहीं इस मामले को लेकर आज मामला दर्ज होने पर दूसरे पक्ष ने धरना लगा दिया। इस मामले में मनी इंटरप्राइजेज के मालिक सूरत सिंह ने आरोप लगाए थे कि उन पर ग्राहकी की दुश्मनी को लेकर हमला किया गया। सूरत सिंह ने आरोप लगाया था कि मारपीट कर उनकी पगड़ी उतारी गई है। दरअसल, लवली प्लाईवुड मामले में मनी इंटरप्राइजेज पक्ष ने पगड़ी उतार कर बेअदबी करने का आरोप लगाया है। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि उनके बयानों पर क्रॉस मामला दर्ज न किया गया। जिसके बाद आज पीड़ित सहित सिख जथेबंदियों ने लवली स्वीट्स के बाहर रोड पर धरना लगाकर रोष प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
पीड़ितों की मांग है कि जब तक पगड़ी उतारने और मारपीट करने का क्रॉस केस दर्ज नहीं होता तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्रॉस पर्चा दर्ज होने के बाद ही वह रोड से धरना उठाएंगे। धरने की सूचना मिलते ही एडीसीपी तेजवीर सिंह हुंदल, एडीसीपी चांद सिंह, ट्रैफिक पुलिस व 4 थानों की पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा पीड़ितों को मनाकर धरना उठाने का काफी घंटा तक प्रयास चला रहा। लेकिन पीड़ित केस दर्ज करने से पहले उठना को नहीं मान रहे।